Haryana

बहादुरगढ़ शहर में लगाए जाएंगे 25 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

बहादुरगढ़ के झील मोहल्ला में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की शुरुआत करवाते राजपाल शर्मा और रमेश राठी।

झज्जर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ शहर में लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत देने के लिए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इस कार्य की शुरुआत झील मोहल्ला से की गई है। शनिवार को नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सैनी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नारियल फोड़कर इस परियोजना का शुभारंभ किया। झील मोहल्ले में दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी की योजना के अनुसार प्रथम चरण में पूरे बहादुरगढ़ शहर में 25 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इन पर करीब 80 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। शहर के सेक्टर-6, मांडौठी बाजार, झील मोहल्ला सहित अन्य जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में इन सिस्टमों को स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में लिया गया थाए जिसमें प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ।

वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से शहर में जलभराव की समस्या काफी हद तक खत्म होगी और भूमिगत जलस्तर को भी बढ़ावा मिलेगा।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने बताया कि नगर परिषद पर्यावरण संरक्षण और शहरी जल प्रबंधन के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल जलभराव से राहत देगी बल्कि शहर के हर सेक्टर में स्वच्छता और जल संरक्षण के नए मानक स्थापित करेगी। इस परियोजना पर नगर परिषद की ओर से 80 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है। अगर और कहीं भी जरूरत हुई तो वहां पर भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सैनी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शहर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, आशु सैनी, मनमोहित गुप्ता, कृष्ण प्रधान, उमेश, केवल राम, विजय वाल्मीकि, विनोद, धर्मपाल, बलजीत सविता पवार, सुशील प्रकाश और महेशी प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top