नाहन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के भगवानपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की एक शर्मनाक मिसाल सामने आई है। बीते वर्ष प्राकृतिक आपदा में यहां का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। तब विभाग ने समाधान के नाम पर एक नाले के पास में ही 25 लाख रुपये की लागत से टेंपरेरी सड़क बनाई थी । लेकिन बीती रात की बारिश ने इस सड़क को भी पूरी तरह बहा दिया। अब वहां सड़क का नामो निशान तक नहीं बचा। एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन न तो पुल बना, न स्थायी समाधान मिला। अब लोग फिर से उन्हीं मुसीबतों से जूझ रहे हैं।
भगवानपुर और आसपास के दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। मरीजों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए हालात और भी मुश्किल हो गए हैं। ग्रामीणों की एक ही मांग है कि यदि जल्द स्थायी पुल का निर्माण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सरकार और विभाग अब भी नहीं जागे तो इसका खामियाज़ा जनविरोध के रूप में भुगतना पड़ सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
