Haryana

रेवाड़ी के कांवड़ियों की गाड़ी उत्तराखंड में पलटी, 25 घायल

हादसे में घायल कावडिए व बिखरा सामान।

रेवाड़ी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के गंगोत्री से कांवड लेकर चले रेवाड़ी के गांव रामगढ़ निवासी युवाओं की गाड़ी रविवार शाम को उत्तराखंड के कमान एरिया में पलट गई। गाड़ी पलटने से करीब 25 कांवड़िए घायल हो गए। इसमें से छह गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है। गाड़ी में 31 युवा सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव रामगढ़ निवासी युवाओं का दल हर वर्ष कांवड़ लेने हरिद्वार जाते थे, लेकिन इस बार कांवड़ लेने गंगोत्री गए थे। ये कांवड़िए 16 जुलाई को रेवाड़ी के रामगढ़ गांव से कांवड़ लेने के लिए निकले थे और 19 जुलाई को गंगोत्री पहुंच गए थे। इसके बाद उसी दिन उन्होंने कांवड़ उठा ली थी और वापस रेवाड़ी के लिए रवाना हो गए थे। यात्रा के दौरान कांवड़िए 250 किलोमीटर का सफर भी तय कर चुके थे। उनके दल में कांवड़ के साथ कैंटर भी चल रहा था। कैंटर को रेवाड़ी के टपूकड़ा गांव का रहने वाला युवक चला रहा था। जब उनकी यात्रा उत्तरकाशी से आगे कमान एरिया में पहुंची तो कैंटर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ है, वहां का एरिया पहाड़ी था और सड़कें भी घुमावदार थीं। कैंटर का ड्राइवर ढलान वाली सड़क से गाड़ी को उतार रहा था। इस दौरान कैंटर अचानक बेकाबू होकर पलट गया।

घायलों में अनूप, मनीष, नितिन, राहुल, विनोद व गोविंद शामिल हैं। ये सभी एम्स ऋषिकेश में दाखिल हैं। अन्य घायलों में सहीपाल, मोनू, अनिल, आजाद, धीरज, राहुल और श्रवण को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्‌टी कर दी गई है। इसके अलावा 12 युवकों को हल्की चोटें आईं, जो अब ठीक हैं। वहीं, घटना का पता लगते ही रामगढ़ गांव से करीब 15 युवाओं का दल रविवार रात को ही उत्तराखंड के लिए रवाना हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top