HimachalPradesh

हैंडबॉल खिलाड़ी के सम्मान में 25 को लगेगा कैंप

खिलाड़ी।

ऊना, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । दुलैहड़ के पूर्व उपप्रधान एवं राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय मुनीश राणा की याद में नेहरू यूथ क्लब दुलेहड़ द्वारा 25 जुलाई को बाबा गोसाईं मंदिर दुलेहड़ में एक निःशुल्क कानूनी सलाह और मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भगवान के श्री चरणों में विलीन हुए मुनीश राणा को श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। यह जानकारी आयोजनकर्ता यूथ क्लब के प्रधान नीतीश शर्मा और एडवोकेट रणदीप ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि मनीष राणा एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ–साथ समाजसेवी और निष्ठावान कर्मचारी भी थे। विगत माह हुए एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दुर्घटना (एक्सीडेंट) मामलों से संबंधित कानूनी जानकारी, जमीन-जायदाद और पंचायत विकास कार्यों से जुड़ी कानूनी सलाह, सूचना का अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया, नोटरी, टाइपिंग, स्टाम्प और अन्य दस्तावेज संबंधी सहायता प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप भी आयोजित किया जाएगा जहाँ सामान्य स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से इस सामाजिक पहल का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top