धर्मशाला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पड़ोसी जिला चंबा में आई त्रासदी और वहां मणि महेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं को लाने के लिए कांगड़ा से 25 बसें भेजी जा रही हैं। जिससे चंबा व भरमौर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोगों को सकुशल वापिस घर पहुंचाया जा सके। पड़ोसी होने के नाते डीसी कांगड़ा ने चंबा जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा भी चंबा में किसी भी तरह के सहयोग के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है। वहां फंसे लोगों की सूची भी कांगड़ा पुलिस द्वारा जारी कर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद अब एक दूसरे का सहयोग सबसे महत्पूर्ण हो गया है। कांगड़ा और चंबा की बात करें तो दोनों ही जिले एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं। कांगड़ा में चंबा जिला के हजारों लोग घर बनाकर रहते हैं और लोगों को यहां आना जाना भी रूटीन बात है। ऐसे में भयानक त्रासदी से जूझ रहे चंबा जिला की मदद के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन व यहां के स्थानीय लोग आगे आ रहे हैं। जिससे प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
उधर डीसी कांगड़ा हेम राज बैरवा का कहना है कि परिवहन निगम को 25 बसें चंबा भेजने को कहा गया है जिससे चंबा में फंसे लोगों के घर वापिस लाया जा सके। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार व प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
