
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
पुलिस ने नकली देसी घी बेचने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को
एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 25 पेटी नकली घी बरामद की गईं, जिन्हें गोहाना
में सप्लाई किया जाना था। शहर
थाना गोहाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुराने बस स्टैंड के पास नकली घी लाया
जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और जींद के गांव बीबीपुर निवासी
जसबीर को ऑटो सहित पकड़ लिया।
ऑटो की जांच करने पर उसमें अलग-अलग ब्रांड के नाम से
भरी नकली घी की 25 पेटियां मिलीं। पुलिस ने मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र
को बुलाया। जांच के बाद पुष्टि हुई कि बरामद घी नकली है। इसके बाद पुलिस ने जसबीर को
गिरफ्तार कर लिया और सभी पेटियां जब्त कर ली। बरामद
पेटियों में राजधानी फ्रेश, हरियाणा, राधा कृष्ण और अन्य ब्रांडों के नाम से नकली घी
पैक किया गया था। पुलिस के अनुसार कुल मात्रा करीब 450 लीटर है।
प्रारंभिक
पूछताछ में जसबीर ने बताया कि वह यह नकली घी जींद के पिल्लू खेड़ा स्थित फैक्ट्री से
लेकर आया था और इसे गोहाना में सप्लाई करना था। पुलिस को शक है कि पिल्लू खेड़ा में
ही नकली घी बनाने का पूरा रैकेट सक्रिय है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस गोरखधंधे
में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस नकली घी को
बाजार में उतारे जाने से लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क
को उजागर करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
