Haryana

सोनीपत: दो रक्तदान शिविरों में 242 यूनिट रक्त संग्रह

सोनीपत: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में विधायक निखिल मदान

-रक्तदान सहयोग और सेवा की भावना

को मजबूत करता है:विधायक निखिल मदान

सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

में मानवता और सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए जिले में रविवार को दो बड़े रक्तदान

शिविरों का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रेलवे

रोड स्थित सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर हुआ, वहीं शाहजादपुर में सेवा पखवाड़ा

के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। दोनों शिविरों में

श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 242 यूनिट रक्त एकत्र किया

गया।

संत

निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित शिविर का शुभारंभ विधायक निखिल मदान ने किया। उन्होंने

कहा कि रक्तदान महादान है, यह केवल किसी का जीवन बचाने का माध्यम नहीं बल्कि समाज में

सहयोग और सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से नियमित रक्तदान का

संकल्प लेने का आह्वान किया। शिविर में सोनीपत और आसपास की शाखाओं से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं

ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 200 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। व्यवस्था रैडक्रॉस की

डॉक्टर टीम की देखरेख में की गई।

शिविर

संयोजक अरविन्द डावर ने बताया कि निरंकारी मिशन केवल प्रवचनों तक सीमित नहीं है, बल्कि

रक्तदान, वृक्षारोपण और आपदा सहायता जैसे कार्यों के माध्यम से समाज सेवा करता आ रहा

है। मिशन का मूल संदेश है कि रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं। वहीं

शाहजादपुर में सेवा पखवाड़ा रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। जिला संयोजक

नकीन मेहरा ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का संकल्प है, इसे जनआंदोलन का रूप देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी परिवार की उम्मीद को बचा सकता है। इस अवसर पर पार्टी

के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। दोनों शिविरों में श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं

की भागीदारी ने यह संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। यह दान वास्तव में

मानवता और सेवा का प्रतीक है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top