
नाहन, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर लदे बोरे से 24.465 किलोग्राम अफीम के डोडे बरामद किए हैं। हालांकि आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम शुक्रवार रात को पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि जमशेद पुत्र नाजर, निवासी गांव इब्राहिमपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा), जो अपने क्षेत्र में अफीम डोडे बेचने का काम करता है, आज मोटरसाइकिल पर कुंजा ग्रांट की ओर डोडे खरीदने गया है और अब वापसी कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। कुछ देर बाद कुल्हाल की ओर से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर एक बड़ा सफेद बोरा बंधा हुआ था। पुलिस को देखकर बाइक सवार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल पर बंधे बोरे की तलाशी ली, तो उसमें से 24.465 किलोग्राम अफीम डोडे बरामद हुए।
इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
