हमीरपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । राठ कोतवाली के चिल्ली गांव में शनिवार की फावड़ा से नलकूप पर लेटे दिव्यांग वृद्ध की हत्या करने के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस हत्याराें काे नहीं पकड़ सकी है। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
चिल्ली गांव निवासी किसान विजय बहादुर राजपूत (68) का शव एक दिन पूर्व शनिवार की दोपहर करीब दो बजे उनके खेत पर बने नलकूप पर चारपाई पर खून से लथपथ मिला था। पास ही खून से सना फावड़ा पड़ा था। मौके पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, सीओ सरीला राजकुमार पाण्डेय, कोतवाल राम आसरे सरोज, जरिया थानाध्यक्ष मयंक चंदेल, मुस्करा थानाध्यक्ष, फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की थी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस हत्याराें काे नहीं पकड़ सकी है।
सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि पुत्र कुलदीप राजपूत की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही हत्याराें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
