
प्रयागराज, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी तीन दिनों के प्रदेश के प्रयागराज समेत मध्य यूपी 24 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के बुंदेलखण्ड और पूर्वांचल के कई जिलाें और आसपास हल्की से भारी वर्षा के आसार हैं। बारिश
के दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान लखनऊ केन्द्र के वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि अलर्ट के मुताबिक 16 जुलाई से 18 जुलाई के मध्य प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणासी, संत रविदास नगर भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बहराइच, लखीपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के जनपदों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। उन्हाेंने ग्रामीणाें से खेती के कार्य और पशुओं काे चराने के दाैरान सावधान रहने की अपील की है।
माैसम विभाग के अलर्ट काे देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ और बारिश से पैदा हाेने वाले हालाताें काे लेकर तैयारियां कर ली हैं। अगर अगले तीन दिन बारिश बुंदेलखण्ड में अधिक हाेती है ताे पहले से मंदाकिनी और बेतवा के चलते चित्रकूट व बांदा में हालत बिगड़ सकते हैं।हालांकि दाेनाें जिलाें का प्रशासन पहले से ही बाढ़ काे लेकर निगरानी बनाए हुए हैं।बाढ़ चाैकियां सक्रिय हैं और अधिकारी नीचले गांवाें में नजर बनाए हुए हैं।
आने वाले दो दिन में भारी वर्षा की संभावना वाले जनपद
प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा के आसपास भारी वर्षा होने के आसार है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
