

खड़गपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र में एक गृहिणी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। आरोप है कि बैंक मैनेजर बनकर फोन करने वाले ठगों ने ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से लिंक पर क्लिक करवाकर उनके बैंक खाते से करीब 23 हजार रुपये उड़ा लिए।
बाखराबाद ग्राम पंचायत के मनिराज गांव निवासी बकुल चक्रवर्ती नामक गृहिणी ने आगामी पूजा के अवसर पर स्कूटी खरीदने के लिए बैंक खाते में पैसे जमा किए थे। उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि उनके खाते में 2800 रुपये डाले जाएंगे और इसके लिए उन्हें एक एप्लिकेशन खोलकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
गृहिणी के अनुसार, उन्होंने पहले दो बार इनकार किया, लेकिन जब खाते को बंद करने की धमकी दी गई तो उन्होंने नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दिया। इसके तुरंत बाद खाते से लगभग 23 हजार रुपये गायब हो गए। घटना की जानकारी बुधवार को बैंक को देने पर कर्मचारियों ने उन्हें साइबर सेल में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। इसके बाद गृहिणी ने साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
गृहिणी ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद भी ठगों ने फिर से फोन किया और स्वयं को बैंक मैनेजर बताकर बातचीत करने लगे। जब उन्होंने सवाल पूछे तो ठगों ने फोन काट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
