Uttar Pradesh

यूपी के हरदोई सहित आठ जिलों में 22 को लगेगा रोजगार मेला

हरदोई,आजमगढ़ सहित आठ जिलों में मंगलवार को लगेगा रोजगार मेला, महिला परिचालकों की होगी भर्ती
हरदोई,आजमगढ़ सहित आठ जिलों में मंगलवार को लगेगा रोजगार मेला, महिला परिचालकों की होगी भर्ती

हरदोई, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से महिला अभ्यर्थियों के लिए संविदा परिचालक पद पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी काे लेकर 22 जुलाई को हरदोई ,मेरठ, इटावा, आजमगढ़ और देवीपाटन (गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती) जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवारों को नियत स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा, जहां उनका ऑफलाइन सत्यापन किया जाएगा।

हरदोई के कार्यवाहक रीजनल मैनेजर इंजीनियर रमेश कुमार ने साेमवार काे बताया कि इन आठ जिलाें के बाद 25 जुलाई को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा और प्रयागराज में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं के प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।

महिला परिचालक पद पर रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे, जिनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सीसीसी कम्प्यूटर प्रमाणपत्र, और यदि उपलब्ध हो तो एनसीसी, एनएसएस, या उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) जैसे अतिरिक्त योग्यता प्रमाणपत्र शामिल हैं।

इसके अलावा, पासपोर्ट साइज फोटो, सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी।

रोजगार मेलों में भाग लेने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। चयन के लिए अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या कौशल विकास मिशन का सदस्य होना और न्यूनतम योग्यता 12वीं पास जरूरी है। इसमें अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। शेष 3200 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है।—————

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top