Jharkhand

रक्तदान शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्र

रक्‍दान करते कॉलेज के लोग

रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौलाना आज़ाद कॉलेज में गुरुवार को पहली बार रक्तदान-महादान शिविर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और हाज़ी हुसैन अंसारी की याद में लगाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्ज़न डॉ प्रभात कुमार ने किया। रक्दाान करनेवालों में प्राचार्य, छात्र और कॉलेज कर्मचारी थे।

कार्यक्रम में 22 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ जो सामुदायिक ब्लड बैंक नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल ब्लड बैंक को दिया गया। कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। वहीं छात्र यूनियन की ओर से रक्त दाताओं को रसगुल्ला और जूस दिया गया।

शिविर में अंजुमन इस्लामिया रांची सह मौलाना आज़ाद कॉलेज के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद, कॉलेज के सचिव इम्तियाज अली, प्राचार्य प्रोफेसर परवेज़ अख़्तर, इंटर इंचार्ज मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी, छात्र यूनियन के इक़बाल खान, सचिव सबरे आलम सहित लहू बोलेगा के नदीम खान उपस्थित थे।

वहीं रक्तदान करने वालों में प्राचार्य प्रोफेसर परवेज़ अख़्तर, इक़बाल खान, रमज़ान, अदीब, सगीर, ख़ालिद, छात्र अदनान, शंकर, सचिन, छात्रा सलोनी रागनी, नीतू कुमारी सहित अन्य शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top