Haryana

गुरुग्राम पुलिस के 22 पुलिसकर्मियों को एनएसजी में मिली खतरों से निपटने की ट्रेनिंग

मानेसर एनएसजी में खतरों से निपटने के प्रशिक्षण के दौरान अभ्यास करते गुरुग्राम पुलिस के स्पेशल वैपन एंड टैक्टिस (एसडब्ल्यूएटी) टीम के जवान।
मानेसर एनएसजी में खतरों से निपटने के प्रशिक्षण के दौरान अभ्यास करते गुरुग्राम पुलिस के स्पेशल वैपन एंड टैक्टिस (एसडब्ल्यूएटी) टीम के जवान।
मानेसर एनएसजी में खतरों से निपटने के प्रशिक्षण के दौरान अभ्यास करते गुरुग्राम पुलिस के स्पेशल वैपन एंड टैक्टिस (एसडब्ल्यूएटी) टीम के जवान।

-11 स्पेशल रेंजर्स ग्रुप ने आतंकवाद रोधी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में लिया हिस्सा

गुरुग्राम, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । पसंगठित अपराध, विध्वंसकारी तत्वों और आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए जिला पुलिस के 11 जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) मानेसर में ट्रेनिंग दिलाई गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 स्पेशल रेंजर्स ने आतंकवाद रोधी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।

एनएसजी मानेसर के यूनिट कमांड सुदीप्त दास की देखरेख में गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल वैपन एंड टैक्टिस (एसडब्ल्यूएटी) टीम के 22 पुलिसकर्मियों को इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया। एनएसजी इकाई 11 स्पेशल रेंजर्स गु्रप द्वारा आतंकवाद-रोधी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर इस विशेष कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। एनएसजी की विशेष इकाई एसआरजी से गुरुग्राम पुलिस की एसडब्ल्यूएटी टीम के 22 पुलिसकर्मियों द्वारा ली गई ट्रेनिंग से उनमें संगठित अपराधों, विध्वंसकारी तत्वों और आतंकवादी खतरों से निपटने की क्षमता बढ़ेगी। एनएसजी के साथ अंतर संचालन क्षमता में भी सुधार होगा। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने एनएसजी द्वारा गुरुग्राम पुलिस टीम के साथ संयुक्त प्रशिक्षण और मॉकड्रिल करने के बाद स्पेशल वैपन एंड टैक्टिस (एसडब्ल्यूएटी) के पुलिसकर्मियों को यह प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया गया। पुलिस आयुक्त के अनुरोध पर ही एनएसजी में यह विशेष प्रशिक्षण कोर्स आयोजित करके पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top