Uttrakhand

नगर पालिका की भूमि से 22 परिवारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाया, बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का रास्ता साफ

तल्लीताल में पुराने लकड़ी टाल के पास अपने निर्माण स्वयं ढहाते स्थानीय लोग।

नैनीताल, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित पुराने लकड़ी टाल क्षेत्र में नगर पालिका की भूमि पर बीते लगभग 50 वर्षों से काबिज 22 परिवारों ने स्वयं अपने निर्माण हटा लिये हैं।

बताया गया है कि उच्च न्यायालय से कोई राहत न मिलने और जिला विकास प्राधिकरण द्वारा दिये गये नोटिस की अवधि पूरी होने व प्रशासन की सख्ती के बाद लोगों ने विरोध के बजाय अतिक्रमण हटाने को ही उचित समझा, ताकि यथा संभव सामान बचाया जा सके। अब यह परिवार विस्थापन की स्थिति में हैं। इसके बाद यहां बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि यहां बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाना है। शासन से इस पार्किंग निर्माण के लिए बजट जारी हो चुका है। अब अतिक्रमण हटने के बाद बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण के लिये निविदा की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह कदम शहर के यातायात दबाव को कम करने और पार्किंग संकट का स्थायी समाधान निकालने के उद्देश्य से उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में इस मामले में कुछ लोग उच्च न्यायालय भी गए थे, लेकिन किसी को राहत न देते हुए न्यायालय ने सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। इसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top