
नाहन, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नाहन में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कांशी वाला सब्जी मंडी के पास से एक युवक को 214 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 14 अगस्त को की गई, जब पुलिस टीम गश्त के दौरान बस्ती चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि देव दत्त नामक व्यक्ति, जो कि गांव व डाकखाना सरेन तहसील चौपाल का निवासी है, लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है और वर्तमान में सब्जी मंडी क्षेत्र में मौजूद हो सकता है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम कांशी वाला सब्जी मंडी पहुंची, जहां मुख्य गेट पर बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति पिठू बैग के साथ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की जिसमें उसने अपनी पहचान देव दत्त पुत्र लायक राम निवासी सरेन, चौपाल के रूप में की। तलाशी के दौरान उसके बैग से 214 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
