West Bengal

कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन पर 213 पायलट कोर्स का समापन

कलाईकुंडा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।भारतीय वायुसेना स्टेशन कलाईकुंडा में शुक्रवार को 213 पायलट कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सुरत सिंह ने की। इस मौके पर उनका स्वागत एयर कमोडोर सरताज सेहगल, एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायुसेना स्टेशन कलाईकुंडा ने किया।

इस प्रशिक्षण के जरिए नव-नियुक्त पायलटों को ऑपरेशनल फाइटर पायलट के रूप में तैयार किया गया है, ताकि उन्हें भारतीय वायुसेना के विभिन्न फाइटर स्क्वॉड्रनों में तैनात किया जा सके।

समारोह में एयर मार्शल सूरत सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पायलटों को ट्रॉफियां प्रदान कीं। उन्होंने नए पायलटों को बधाई देते हुए उनसे उच्चतम मानसिक और शारीरिक चुस्ती बनाए रखने तथा मिशन, ईमानदारी और उत्कृष्टता के मूल्यों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top