Haryana

सोनीपत की शुगर मिल में करंट लगने से 21 वर्षीय मजदूर की मौत

सोनीपत: मृतक युवक मौसम का फोटो

सोनीपत, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत के गोहाना स्थित चौधरी देवीलाल शुगर मिल, आहुलाना में बुधवार को बारिश के दौरान छत ठीक करने गए 21 वर्षीय मजदूर मौसम की करंट लगने से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना गांव का रहने वाला मौसम ठेका कंपनी के तहत काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि छत पर थ्री

फेस की तार कटी हुई थी और पानी की टंकी का पाइप बिजली की तार से जुड़ा हुआ था। मौसम

ने जब लोहे का पाइप हटाने की कोशिश की तो वह करंट की चपेट में आकर छत पर चिपक गया।

बाद में बिजली सप्लाई बंद करने के बाद उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो

चुकी थी।

बताया गया कि उत्तर प्रदेश से आए लगभग 40 मजदूर शुगर मिल में

ठेकेदार रामनिवास के अधीन काम कर रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

और शव को कब्जे में लेकर बुधवार को नागरिक अस्पताल, गोहाना भेज दिया है। पुलिस मामले

की जांच कर रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top