West Bengal

पूर्व मेदिनीपुर में शिक्षक की पिटाई से 21 छात्रा अस्पताल में भर्ती

मेदिनीपुर, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में स्थित अस्तिचक सुरेंद्र-योगेंद्र विद्यापीठ में गुरुवार को स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक बिप्लव पांडा कक्षा के दौरान छात्राओं की पिटाई की। इस घटना में कई छात्रा गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिनमें से 21 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रोज़ की तरह गुरुवार को भी छात्र-छात्राएं कक्षा में उपस्थित थे। दोपहर के समय जब शिक्षक बिप्लव पांडा कक्षा आठवीं में पढ़ाने पहुंचे, तभी उन्होंने अचानक छात्राओं की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घटना के बाद स्कूल परिसर में अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपित शिक्षक सहित कई अन्य शिक्षकों को कक्ष के अंदर बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिभावकों को शांत कराया। बाद में पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में ले लिया।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top