
नैनीताल, 16 जून (Udaipur Kiran) । डीएसए नैनीताल के पूर्व बास्केटबॉल सचिव एवं रॉयल बास्केटबॉल क्लब नैनीताल के सक्रिय सदस्य रहे स्वर्गीय गिरीश वर्मा की स्मृति में नैनीताल के बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। चार समूहों में बंटी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों की 12 टीमों ने भाग लिया और एयर बैलर, 21 राज राइफल देहरादून, एशियन बास्केटबॉल क्लब और नैनीताल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं।
पहले सेमीफाइनल में 21 राज राइफल देहरादून ने नैनीताल को 56-28 अंकों से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एशियन बास्केटबॉल क्लब ने एयर बैलर को 52-42 अंकों से पराजित किया। वहीं फाइनल मुकाबले में 21 राज राइफल देहरादून ने एशियन बास्केटबॉल क्लब को 58-42 अंकों से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
उद्घाटन समारोह में डॉ नागेंद्र शर्मा और कविता गंगोला, सेमीफाइनल में सचिन नेगी तथा फाइनल में जीएल साह, डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजू रावत और राजीव गुप्ता उपस्थित रहे। का सहयोग रहा। पुलकित वर्मा और जलज वर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता की आयोजन समिति में विनोद कनारी, ज्ञान डांगी, तरुण खतवाल, समीर अली, फरीद अहमद, कुणाल आर्य, कुलदीप वर्मा, नीरज कुमार, संतोष कुमार, फरदीन खान, अभिनव जोशी, उज्जवल सिमले, हिमांशी ढैला, यश ढैला, उज्जवल शाह और मोहम्मद अशरफ शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
