Uttar Pradesh

मुकुट पूजा के साथ चुनार में शुरू हुई 21 दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला

गोला साहब स्थित रामलीला भवन में आयोजित मुकुट पूजा।

मीरजापुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति चुनार द्वारा आयोजित 21 दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ रविवार देर रात परंपरागत मुकुट पूजा के साथ हुआ। गोला साहब स्थित रामलीला भवन में आयोजित इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ मंजरी राव, तहसीलदार इवेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह एवं नयना गढ़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल ने मंत्रोच्चार व विधि-विधान के बीच प्रभु श्रीराम के मुकुट की पूजा कर 189वें वर्ष की रामलीला का उद्घाटन किया।

मुकुट पूजा कार्यक्रम का संपादन आचार्य पंडित शशिकांत मिश्रा एवं शिवकांत पाठक ने कराया। समिति के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ ने अंगवस्त्र भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान व्यास कैलाशपति त्रिपाठी, अध्यक्ष लक्ष्मी कांत पांडेय, निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश मिश्र बच्ची, चंद्रहास गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, अजय शेखर पांडेय, गोविंद जायसवाल, अविनाश अग्रवाल, अभिलाष राय, विवेक दुबे, प्रदीप रस्तोगी, शंकर शर्मा, अपनादल जोन अध्यक्ष आलोक सिंह पटेल, संजय साहू, राजकुमार गुप्ता, ज्योति प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में रामलीला प्रेमी मौजूद रहे।

श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति की इस ऐतिहासिक परंपरा को देखने के लिए नगर और आसपास से दर्शकों की भीड़ उमड़ती है। आने वाले दिनों में रामलीला मंचन की झलकियों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top