
हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
में 20वां पार्थेनियम जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सज्जन सिहाग ने शुक्रवार काे कहा कि पार्थेनियम जैसी हानिकारक खरपतवारों
से निपटने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर प्राणवायु क्लब, लुवास द्वारा विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर एवं
छात्रावासों में
पार्थेनियम (गाजर घास) के दुष्प्रभावों और इसके नियंत्रण के उपायों के प्रति
जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों को बताया गया कि पार्थेनियम
एक आक्रामक खरपतवार है, जो मनुष्य एवं पशुओं दोनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव
डालता है। यह त्वचा रोग, एलर्जी, श्वसन संबंधी समस्याओं का कारण बनता है तथा पशुओं
में दूध उत्पादन एवं गुणवत्ता को भी प्रभावित करता है। सप्ताह भर चले इस अभियान के
दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर एवं छात्रावासों में जागरूकता रैली, समूह
चर्चा एवं श्रमदान के माध्यम से पार्थेनियम उन्मूलन का संदेश दिया। इस जागरूकता अभियान
में एडीएसडब्ल्यू, हॉस्टल वार्डनस, प्राणवायु क्लब, लुवास तथा विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
