

-केन्द्र सरकार के सहयोग से जिला की 08 हजार 200 महिलाएं लखपति दीदी तथा 08 महिलाएं बनी ड्रोन दीदी-जिला परिषद हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व उपस्थित किसानों ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
सोनीपत, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त बनारस से प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई, जिसके अंतर्गत हरियाणा के सोनीपत जिले के 86,862 किसानों के खातों में 17 करोड़ 77 लाख 24 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। जिला परिषद हॉल में आयोजित समारोह में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बिना किसी बिचौलिए या कमीशन के यह धनराशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) माध्यम से पाई-पाई किसानों के पास पहुंच रही है।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक किसान सम्मान निधि के तहत लगभग पौने चार लाख करोड़ रुपये और फसल बीमा योजना के अंतर्गत लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि जब 2019 में योजना शुरू हुई थी, तो विपक्ष ने इसकी आलोचना की थी, लेकिन आज यह योजना लगातार 20वीं किस्त तक पहुंच चुकी है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदता है। फसल का मूल्य 72 घंटे में किसानों को मिल रहा है। हरियाणा सरकार अब तक 40 से अधिक चुनावी वादे पूरे कर चुकी है।
उन्होंने महिलाओं की उन्नति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 8,200 महिलाएं लखपति दीदी और 8 महिलाएं ड्रोन दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएं ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी सुना। कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश अनमोल, एसीपी राजदीप मोर, कृषि उपनिदेशक पवन शर्मा, किसान प्रतिनिधि जयसिंह, अनिल व राजेन्द्र सहित कई अधिकारी व किसान मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
