पटना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा 01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक राज्यव्यापी सघन अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान 2,09,912 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।
मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव अजय यादव ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि इस अवधि में कुल 33,767 छापेमारियां की गईं, जिनमें से 5,865 मामलों में अभियोग दर्ज किए गए तथा 6,580 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान 2,09,912 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों, प्रमुख चेक पोस्टों, दरियाई क्षेत्रों, ढाबा-रेस्तरांओं एवं संवेदनशील स्थलों पर 24×7 सतर्क निगरानी रखी जा रही है।
अजय यादव ने कहा कि मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा राज्य में शराब की बिक्री, भंडारण, निर्माण और सेवन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यापक कार्रवाई जारी है। जिले स्तर पर संवेदनशील स्थलों, मुख्य मार्गों एवं अंतरराज्यीय सीमाओं पर सतत छापेमारी, गश्त और वाहनों की जांच की जा रही है। विभागीय टीमें अत्याधुनिक तकनीकों जैसे हैंडहेल्ड स्कैनर, ड्रोन, स्निफर डॉग, ब्रेथ एनालाइजर, मोटरबोट और मोबाइल यूनिट की सहायता से निरंतर जांच एवं निगरानी अभियान संचालित कर रही हैं।
सचिव यादव ने कहा कि विभाग, मद्यनिषेध टीम, पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से संयुक्त टीमों का गठन कर सघन छापेमारी एवं निगरानी अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध शराब के भंडारण, परिवहन एवं बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु पूरी तरह सक्रिय और प्रतिबद्ध
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
