West Bengal

2022 टेट अभ्यर्थियों का बाऱासत में हंगामा, नेताओं की गाड़ी फंसी

उ. 24 परगना, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बुधवार को जहां 2023 का टेट परिणाम जारी होना था, उसी दिन 2022 टेट के सफल अभ्यर्थियों ने बाऱासात में जोरदार प्रदर्शन किया। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब अभ्यर्थियों ने टीएमसी सांसद सौगत राय और पानिहाटी विधायक निर्मल घोष की गाड़ी को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कुछ सप्ताह पहले वादा किया था कि जल्द ही भर्ती अधिसूचना निकाली जाएगी। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इसी के विरोध में उम्मीदवारों ने बुधवार को बाऱासात स्टेशन से जुलूस निकाला और जेसोर रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस वजह से लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रही।

विरोधप्रदर्शन के चलते सांसद सौगत राय और विधायक निर्मल घोष की गाड़ी को भी लगभग 20–25 मिनट तक वहीं फंसा रहना पड़ा। उम्मीदवारों की एक ही मांग है, “हमें तुरंत नियुक्ति दी जाए और शिक्षा मंत्री अपना वादा पूरा करें।”

इसी बीच, बुधवार को ही टेट 2023 का परिणाम जारी करने का भी ऐलान हुआ। इस खबर से लंबे इंतज़ार के बाद लाखों उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी लौटी।

पिछले साल दिसंबर में आयोजित इस परीक्षा में तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। नतीजों में देरी का मुख्य कारण था ओबीसी आरक्षण से जुड़ा कानूनी विवाद। विवाद सुलझने के बाद आखिरकार परिणाम जारी किए जा रहे हैं।

अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और आवश्यक विवरण डालकर परिणाम देख पाएंगे। बोर्ड द्वारा एसएमएस या ई-मेल के ज़रिए भी सूचना भेजी जा

सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top