Haryana

सोनीपत के एमपी माजरा में 12 एकड़ में 2000 पौधे रोपे गये

सोनीपत:  विधायक देवेंद्र कादियान शुद्ध वातावरण के लिए एमपी माजरा         में वृक्षारोपण करते हुए

सोनीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के उपमंडल

गन्नौर के एमपी माजरा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय पहल की गई। ग्राम

पंचायत और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से लगभग बारह एकड़ पंचायती भूमि पर विभिन्न प्रजातियों

के दो हजार पौधे लगाए गए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अभियान

को सफल बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सीमा रानी ने की जबकि मुख्य अतिथि के

रूप में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कादियान ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मंगलवार

को विधायक कादियान ने कहा कि पाैधरोपण जीवन का आधार है। वृक्ष न केवल स्वच्छ वातावरण

प्रदान करते हैं, बल्कि औषधीय दृष्टि से भी अत्यंत लाभदायक हैं। उन्होंने ग्रामीणों

से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि यह अभियान स्थायी परिणाम

दे सके। कादियान ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान पाैधरोपण के साथ-साथ स्वच्छता अभियान

भी चलाया जा रहा है, जो बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। सरपंच प्रतिनिधि दलबीर, वीरेंद्र सिंह, नरेश, लक्ष्मण सिंह, प्रधान कृष्ण

मलिक, अंकित, वीरेंद्र, कर्मबीर सहित अनेक ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इधर,

गांव कामी स्थित प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ हवन-यज्ञ

के साथ किया गया। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने मंदिर की नींव रखी और ग्रामीणों

को बधाई दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाता

है। इस अवसर पर मंदिर समिति प्रधान दीपक नैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top