Bihar

बेतिया कोर्ट में एसडीपीओ समेत 200 पुलिस व पदाधिकारी पर मुकदमा

बेतिया कोर्ट में  एसडीपीओ समेत 200 पुलिस व पदाधिकारी पर मुकदमा

बेतिया, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बेतिया के एसडीपीओ विवेक दीप मौर्य, बेतिया मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह, एसआई मरजीत कुमार पाठक, बेतिया टाऊन थानाध्यक्ष मनोज कुमार, इंस्पेक्टर निरीक्षक ज्वाला सिंह व थानाध्यक्ष सुधा कुमारी लगभग 200 पुलिस के विरूद्ध बेतिया सीजेएम की कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है।

मंगलवार को परिवाद बेतिया पावर हाउस निवासी रवि कुमार ने दाखिल किया है। परिवाद में रवि ने आरोप लगाया हैकि 1 जनवरी 2025 की रात्रि करीब 1.15 बजे नामजद आरोपी उनके घर में जबरन घूस गए। उनकी पत्नी उस वक्त अकेली थी। उनकी पत्नी को गालियां दी गयी। बिना किसी आदेश के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया गया। बंदूक दिखा कर भय दिखाकर घर में तलाशी की गयी। इस दौरान बेड पर तकिया के नीचे रखे सोने का चेन, हिरा की अंगूठी और कान की बाली, सोना की अंगूठी निकाल लिया गया। उसकी कोई जब्ती सूची नहीं दी गयी।

उसके बाद उनके स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों व कर्मियों से मारपीट की गयी। उनके घर पर पहुंच अलमीरा के लॉकर को तोड़वाकर लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस को जबरन ले लिया गया यह आरोप पुलिस पर लगाया गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top