CRIME

बैजनाथ में 200 ग्राम चरस बरामद, दो गिरफ्तार

धर्मशाला, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के पुलिस थाना बैजनाथ के तहत मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 200 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है। पुलिस ने बैजनाथ के गणखेतर में मोटरसाईकल नम्बर एचपी 37डी-4663 पर सवार सुमित कुमार (चालक) निवासी मनियाड़ा डाकघर पाहड़ा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व रजत कुमार डाकघर पाहड़ा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा से 200 ग्राम चरस बरामद की है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top