Uttrakhand

सायनोकेम कंपनी में 200 कर्मचारियों ने शिविर में किया रक्तदान

रक्तदानी

हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सायनोकेम कंपनी ने हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कंपनी के लगभग 200 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी सेवा भावना का परिचय दिया।

सायनोकेम कंपनी के प्रेसिडेंट रंजन नायक ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हमारी कंपनी विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में भागीदारी कर रही है। हम प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं ताकि समाज के जरूरतमंदों को समय पर जीवनरक्षक सहायता मिल सके।

कंपनी के अन्य अधिकारियों ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रतिनिधि संदीप चौधरी ने सायनोकेम की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश फैलता है। यह कार्य न केवल जीवन बचाने वाला है, बल्कि दूसरों की सहायता के लिए प्रेरणा भी देता है।

सायनोकेम कंपनी ने पुनः यह सिद्ध किया कि वह केवल औद्योगिक प्रगति ही नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top