HimachalPradesh

कुल्लू ज़िला को पेयजल के लिये 200 करोड़ : मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री

कुल्लू, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले बाजा-बजंतरियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की।

समापन समारोह अटल सदन, कुल्लू में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कुल्लू में पेयजल सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि आपदा न्यूनीकरण (मिटिगेशन) कार्यों के लिए 158 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि व्यास नदी के किनारे जिन क्षेत्रों में फ्लड प्रोटेक्शन के कार्य किए गए हैं, वहां आपदा के दौरान न्यूनतम क्षति हुई। उन्होंने बताया कि रायसन में 873 लाख, मनाली व्यास नदी के राइट बैंक में 865 लाख, वृद्धा आश्रम के पास 834 लाख, कुल्लू राफ्टिंग सेंटर के पास 3 करोड़, और गौसदन के समीप 435 लाख रुपये के फ्लड प्रोटेक्शन कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शेष 58 करोड़ रुपये भी कुल्लू जिले में ही व्यय किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा प्रदेश की देव संस्कृति, आस्था, एकता और लोकसंस्कृति का जीवंत प्रतीक है। यह न केवल हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा उत्सव है, बल्कि प्रदेश की पहचान को विश्व पटल पर स्थापित करने वाला पर्व भी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देव संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ पर्यटन विकास के लिए भी वचनबद्ध है, ताकि नई पीढ़ी तक हमारी परंपराएं पहुंचे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top