हल्द्वानी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 20 वर्षों की प्रगति और 69वें स्वतंत्रता दिवस का दूसरा दिन सितार और राग की सुरम्य धुनों से शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय, अल्मोड़ा द्वारा आयोजित उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पोस्टर प्रदर्शनी से हुआ, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनटीए) के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी और विवि के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी द्वारा कर अपने नायकों को याद किया।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एनटीए के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार जोशी ने कहा कि छोटी-छोटी बातें, जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं, वही हमें एक अच्छा इंसान बनाती हैं। विश्वविद्यालय हर कर्मचारी की मेहनत से बनता है और यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं है। समाज के हर तबके के लिए सोचना प्रत्येक शिक्षार्थी और शोधार्थी का कर्तव्य है।
विवि के आईटी व कंप्यूटर साइंस में प्रोफेसर व यूकॉस्ट के डायरेक्टर जनरल प्रो. दुर्गेश पंत ने विश्वविद्यालय की 20 वर्षों की यात्रा को विस्तार से रखते हुए कहा कि किराए के कमरों से शुरू हुआ यह संस्थान आज अपने विशाल भवनों में कार्य कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
