CRIME

पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार

मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी

मीरजापुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना राजगढ़ और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को 20 हजार के इनामी गो-तस्कर रिंकू यादव उर्फ मुलायम यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के कैमूर भभूआ निवासी है और थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत रेमरी जंगल से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक जनपद सोमेन बर्मा ने अपराधियों की धरपकड़ और गो-तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इनके तहत थाना राजगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे राजगढ़ सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 1 अवैध तमंचा और 2 कारतूस (1 जिन्दा, 1 खोखा) 315 बोर बरामद किए। इस संबंध में थाना राजगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जनपद में अपराध और गो-तस्करी की घटनाओं पर कड़ी चोट लगी है और अभियान के तहत ऐसे अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top