
– पैर में गोली लगने से घायल, छह मोबाइल, नकदी और अवैध तमंचा बरामद
मीरजापुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में अहराैरा थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग स्थित वनस्थली महाविद्यालय के दक्षिण तरफ पहाड़ी जंगल में मुठभेड़ में एक बदमाश काे गिरफ्तार किया। उस पर बीस हजार रुपये का इनाम और जिला बदर अपराधी है। बदमाश के दाएं पैर में गाेली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि सूचना मिली थी कि जावेद जंगल में छिपा हुआ है। दबिश के दौरान उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और वह घायल होकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार जावेद (22) दुर्गा जी पहाड़ी नई बस्ती अहरौरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से चोरी के छह मोबाइल फोन, 5,500 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।
जांच में सामने आया कि जावेद रात में टोल प्लाजा और हाईवे किनारे खड़े ट्रकों के शीशे रबर काटकर निकालता और सो रहे ड्राइवर की जेब अथवा केबिन से मोबाइल व नकदी चुरा लेता था। गिरोह में कुल छह सदस्य है। उनमें से चार अपराधियाें को सात अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
