Jammu & Kashmir

ऑपरेशन महादेव के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री दक्ष पदक से सम्मानित किया गया

श्रीनगर, 31 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 अधिकारियों को उच्च जोखिम वाले ऑपरेशन महादेव में उनकी भूमिका के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के तीन महीने बाद इस ऑपरेशन में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया हुआ।

मारे गए आतंकवादियों में 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ, जिबरान और हमजा अफगानी भी शामिल थे। जिबरान अक्टूबर 2024 में हुए सोनमर्ग सुरंग हमले से भी जुड़ा था। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एम4 कार्बाइन राइफल दो एके राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

सम्मानित अधिकारियों में आईजी कश्मीर विधि कुमार बिरदी, डीआईजी मध्य कश्मीर पांडे राजीव ओमप्रकाश, एसएसपी श्रीनगर जी.वी. संदीप चक्रवर्ती, एसपी कार्गाे तनवीर अहमद डार, एसपी ज़ोहेब तनवीर, डीएसपी विक्रम नाग, डीएसपी मुबाशिर नाइज़, डीएसपी शाकिर हसन, इंस्पेक्टर तासीर हामिद, एसआई अंचल सिंह, एसआई फिरोज अहमद डार, एएसआई बशारत रसूल शाह, एएसआई मोहम्मद शफी, हवलदार जावेद अहमद, हवलदार संदीप खुजुरिया, एसजीसीटी वरुण सिंह, एसजीसीटी महमूद खान, सीटी सुहैल अब्बास और सीटी बशारत कादिर शामिल है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top