श्रीभूमि (असम), 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के बराक घाटी में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की नजर से बचकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले 20 बांग्लादेशियों को श्रीभूमि पुलिस ने गिरफ्तार किया।
श्रीभूमि पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि जिले के विभिन्न स्थानों पर गिरफ्तार किए गए इन बांग्लादेशियों को सोमवार को उनके देश बांग्लादेश वापस भेज दिया गया। इन बांग्लादेशियों में कई बच्चे, किशोरी, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेशियों को उनके अपने देश बांग्लादेश वापस भेजने की बात की पुष्टि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भी की है।
मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बांग्लादेशियों के संबंध में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, अवैध विदेशी राज्य की जनसंरचना को बदलने के लिए किए गए प्रयासों के खिलाफ हम हमेशा सतर्कता से काम कर रहे हैं। सोमवार को असम पुलिस ने श्रीभूमि जिले से 20 घुसपैठियों को उनके अपने देश बांग्लादेश वापस भेज दिया है। असम में किसी भी संदर्भ में अवैध नागरिकों को राज्य में बढ़ावा नहीं दिया जाएगा, इस उद्देश्य से हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
