Haryana

फरीदाबाद : साइबर अपराध के छह मामलों में 20 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस कमिश्रर सतेंद्र कुमार गुप्ता

फरीदाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने इस सप्ताह छह मामलों को सुलझाते हुए 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 42 लाख 54 हजार 453 रुपए बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 26 जुलाई से एक अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने छह मुकदमों को सुलझाते हुए 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के दो, एनआईटी का एक व बल्लभगढ के तीन मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 42 लाख 54 हजार 453 रुपए बरामद किये हैं तथा 141 शिकायतों का निस्तारण कर दो लाख 13 हजार रुपए रिफंड कराये हैं, साथ ही नौ लाख दस हजार 288 रुपए खातों में फ्रिज कराये गये हैं। गिरफ्तार आरोपिताें में गौरव शर्मा, मनोज कुमार, भानु दत्त, आशीष चंद्र, नितेश, विजय चौधरी, रजनीश सिंह, सतेंद्र, सुखदेव, सिद्धार्थ सिंह चौहान, विश्वास, पंकज, दीपांशु गर्ग, तंजीर अहमद, आमिर खान, आसिफ कुरेशी, महावीर, कैलाश, रनेश व बाबूलाल का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों के द्वारा लालच दिखाना, डर व जागरूक न होना ठगी का कारण है। अनजान नंबर से आने वाली कॉल को बिल्कुल ना उठाएं, पुलिस कर्मचारी, सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर कोई धमकी दे तो डरे नहीं, वह साइबर ठग हो सकता है, इस प्रकार अधिकारी बनकर आप पर कोई दबाव डालता है तो इसकी जानकारी अपने परिजनों, करीबी व पुलिस को दें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, किसी अनजान के कहने पर रकम ट्रांसफर ना करें, अपनी किसी प्रकार की निजी जानकारी साझा न करें, समय-समय पर अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करें तथा ऑनलाइन ऑफर के बहकावे में न आये।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top