HEADLINES

पिछले साल के मुकाबले नवरात्रि पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की 20-25 फीसदी अधिक बिक्रीः अश्विनी वैष्णव

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के बाद बाजार में इस बार रिकॉर्ड खरीदारी देखी जा रही है। शनिवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस नवरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। जितनी भी रिटेल चेन हैं उन सबसे जो डेटा आया है, उसके हिसाब से पिछले नवरात्रि के मुकाबले इस बार 20 से 25 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई है। इसमें 85 इंच टीवी का तो स्टॉक खत्म हो गया है।

नेशनल मीडिया सेंटर में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री की जानकारी देते हुए कहा कि जी एसटी बदलाव के कारण बहुत सारे परिवारों ने पुरानी टीवी को अपग्रेड कर नए टेलीविजन खरीदे। बहुत सारे परिवारों ने अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड कर नए स्मार्टफोन खरीदे। इसी तरह वॉशिंग मशीन हो, चाहे एयर कंडीशनर्स हो, चाहे मोबाइल फोन्स हो, सेट टॉप बॉक्सेस हो, इन सबकी बिक्री में इस नवरात्रि में रिकॉर्ड बिक्री हुई। बाजार अनुमान के मुताबिक इस क्षेत्र में 20 से 25 प्रतिशत से अधिक सेल हुई। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से खाद्य महंगाई दर में काफी कमी आई है। चार महीने से खाने-पीने की चीजों के दाम कम हुए हैं।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक्स के सामान की मांग बढ़ने से उसका सीधा असर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र पर सकारात्मक रूप से देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र का विकास दोगुनी रफ्तार से देखा जा रहा है। इससे 25 लाख लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिला है। इसके साथ उन्होंने बताया कि अमेरिका को स्मार्ट फोन के निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इसमें हाईएंड फोन शामिल है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। हमारे देश में बड़ी कंपनियां के फोन की मैन्य़ूफैक्चरिंग में बढ़ोतरी हुई है। उनकी कुल मैन्यूफैक्चरिंग का करीब 20 प्रतिशत अब भारत में हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में दूसरा सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि जब जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री ने किया था तब कई आशंकाएं जताई गई कि खपत और मांग किस तरह से बढ़ेगी। पिछले साल 335 लाख करोड़ की जीडीपी है, उसमें से 202 लाख करोड़ हमारी खरीदारी है और 98 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट है। सामान्य रूप से खपत में हर साल बढ़ोतरी होती है लेकिन इस साल जीएसटी सुधारों के कारण खपत में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई। इस साल यह बढ़ोतरी 10 प्रतिशत से अधिक देखने को मिलेगी। इस साल करीब 20 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त खपत होने की पूरी संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top