Jammu & Kashmir

अवंतीपोरा में खनिजों के अवैध परिवहन में शामिल 2 टिप्पर जब्त

जम्मू, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अवैध खनन के खिलाफ अपने जारी अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस ज़िले अवंतीपोरा में अवैध खनन गतिविधियों से निपटने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं और खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल 2 वाहनों को जब्त किया है।

खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना अवंतीपोरा के प्रभारी (एसएचओ) के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा के एक पुलिस दल ने पंजीकरण संख्या जेके04बी-1242, जेके22-2845 वाले दो टिप्पर जब्त किए। उक्त अपराध में शामिल व्यक्तियों की पहचान मेहराज अहमद और मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है। तदनुसार संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 172/2025 के तहत अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top