जम्मू,, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर के सीमा जिले पुंछ में पुलिस ने रविवार को दो आतंकवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान आज़माबाद के तारिक शेख और चेंबर गांव के रियाज अहमद के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि शेख के घर पर छापेमारी कर उन्हें और उनके सहयोगी अहमद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने शेख के जालियां गांव में किराए के मकान पर भी छापा मारा और वहां से दो असॉल्ट राइफल और कुछ कारतूस बरामद किए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
