बीजापुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में मंगलवार को 2 जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है।
बीजापुर जिल के जगंगालूर थाना इलाके में नक्सलियाें के मौजूदगी की सूचना पर 11 अगस्त को जवानों को सर्च ऑपरेशन पर रवाना गया था। आज सुबह जब जवान जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर पुलिस ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने तथा घायल होने का दावा किया है।
आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए ने बताया कि गंगालूर थाने से डीआरजी की टीम नक्सल विराेधी अभियान पर रवाना की गयी थी । जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए । नक्सली गोलीबारी में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सम्भावना है l
आईजी ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की तलाश में अतिरिक्त पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गयी हैं, साथ ही इलाके में गश्त सर्चिंग तेज कर दी गयी है। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।
_________________
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
