HimachalPradesh

पांवटा साहिब में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद

पांवटा साहिब में नशे की बड़ी खेप बरामद,दो गिरफ्तार

नाहन, 21 जून (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब की स्पेशल डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 जून की रात को यमुना घाट बैरियर के पास चेकिंग के दौरान दो तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की गई हैं।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र भीमा राम तथा गोविंद राम पुत्र रमेश चंद के रूप में की है। दोनों आरोपी गांव अंबोया, डाकघर राजपुर, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के निवासी हैं।

पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान दोनों के पास से 2386 नशीले कैप्सूल और 596 नशीली गोलियां बरामद की गईं। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी हिरासत रिमांड की मांग करेगी। पुलिस द्वारा दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top