कुलगाम, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर स्थित क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय में बुधवार को छत का एक हिस्सा गिरने से दो सरकारी कर्मचारी घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि छत गिरने से उस पर रखा पानी का टैंक वहाँ मौजूद दो कर्मचारियों पर गिर गया। उनकी पहचान सरताज हुसैन शाह और शब्बीर अहमद मीर के रूप में हुई है दोनों देवसर के निवासी हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
