Jammu & Kashmir

पुंछ में बेअदबी के आरोप में 2 लोग, गिरफ्तार

जम्मू, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के कुनियान इलाके में पुलिस ने सोमवार को कहा कि अपवित्रीकरण के एक कृत्य में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने इस कृत्य को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए एक वाहन को भी जब्त कर लिया है।

दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया था जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों के अपराध से संबंधित है।

प्रवक्ता ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top