HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मारे गये 2 नक्सलियों की पहचान 16 लाख के इनामी के रूप में हुई

2 नक्सली 16 लाख के इनामी के रूप मे हुई शिनाख्त

बीजापुर , 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार काे मारे गए दो नक्सलियों की पहचान 16 लाख रुपये के इनामी के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से हथियार, गोलियां और विस्फोटक बनाने आदि की सामग्री बरामद हुई है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दोनों ओर से लगभग दो घंटे की गोलाबारी के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इन दाेनाें मृत नक्सलियों की शिनाख्त 34 वर्षीय 8 लाख रूपये के इनामी हिड़मा पोड़ियाम निवासी बेडसेट इन्द्रावती क्षेत्र, पदनाम-पीपीसीएम कंपनी नम्बर 2, प्लाटून नम्बर 1 का सदस्य और 25 वर्षीय 8 लाख रूपये के इनामी मुन्ना मड़कम निवासी कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा, पदनाम- कंपनी नम्बर 2, प्लाटून नम्बर 1 का सदस्य के रूप में की गई है। इनके शव के साथ एक 303 रायफल, 1 मैग्जीन, 4 जिंदा राउण्ड, एक नग 12 बोर बंदूक, 4 जिंदा राउण्ड एवं बैटरी, कार्डेक्स वायर, स्केनर सेट, नक्सली साहित्य व अन्य नक्सल सामग्री बरमद की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top