Maharashtra

उल्हासनगर लॉज से 2अपहृत लड़कियां मुक्त कराई गई

मुंबई 9 अगस्त ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में जिले के उल्हासनगर शहर में एक लॉज से कल 8अगस्त 2025को ठाणे पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने छापा मारकर देह व्यापार के लिए बलात रूप से लाई गई दो पीड़ित लड़कियों को मुक्त कराकर आरोपी लॉज मालिक को गिरफ्तार कर विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में न्याय संहिता 2023के कलम 3,4और 5 के तहत मामला दर्ज कराया है।ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि ठाणे पुलिस की मानव तस्करी विरोधी दस्ते की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती वैशाली गोरडे को सूचना मिली थी कि उल्हासनगर के कैंप नंबर चार में अशोले रोड पर श्रीराम पेट्रोल पंप चौक के नजदीक स्थित सूर्या लॉज में दो असहाय लड़कियों को लॉज मालिक देह व्यापार की आग में झोंकने के लिए यहां लॉज में लेकर आया है।इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती वैशाली गोरडे ने तुरंत कार्यवाही कर दोनों अपहृत बहला फुसलाकर बलात रूप से लॉज में लाई गई पीड़ित लड़कियों को इस घृणित व्यवसाय से मुक्त कराकर लॉज मालिक को हिरासत में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top