
मुंबई,30 अक्टूबर ( हि,. स.) । ठाणे के दिग्गज विधायक संजय केलकर ने आज दावा किया है कि कि ठाणे पूर्व में जिन स्वास्थ्य मंदिरों में ओपीडी शुरू की गई थी, वे बंद पड़े हैं। आज कोलशेत में किए गए निरीक्षण में, मात्र 100 मीटर की दूरी पर दो स्वास्थ्य केंद्र पाए गए, जो दर्शाता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में नियोजन कितनी लापरवाही तथा अनियमिताएं है।
विधायक संजय केलकर ने बताया कि ठाणे नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ठाणे में स्वास्थ्य मंदिरों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। इस निरीक्षण के दौरान, पाया गया कि ठाणे पूर्व में धोबी घाट, मीठा बंदर रोड और बड़ा बंगला क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य मंदिर बंद थे। आज विधायक संजय केलकर ने कोलशेत वर्चा गाँव स्थित स्वास्थ्य मंदिर का निरीक्षण किया। इस बार भी यह स्वास्थ्य मंदिर बंद पाया गया। दिलचस्प बात यह है कि इस स्वास्थ्य मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर पहले से ही एक स्वास्थ्य केंद्र खुला है। यह स्पष्ट है कि एक ही स्थान पर दो स्वास्थ्य केंद्रों का इतने पास होना, नगर निगम की स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी नियोजन का अभाव दर्शाता है। श्री केलकर ने इस पर अपनी नाराज़गी जताई।
इस समय, विधायक केलकर के साथ युवा मोर्चा के सूरज दलवी और मेघनाथ घरात भी मौजूद थे।
विधायक संजय केलकर ने कहा कि ठाणे महा नगरपालिका अधिकारियों द्वारा मुझे दी गई सूची में दिखाया गया है कि कोलशेत स्थित यह स्वास्थ्य मंदिर ओपीडी के आधार पर खुला है, जबकि वास्तव में यह स्वास्थ्य मंदिर बंद है, इसलिए नगर निगम ने गलत जानकारी दी। इसलिए, बीजेपी नेता केलकर ने आलोचना करते हुए कहा कि यह न केवल जनप्रतिनिधियों, बल्कि ठाणे के करदाताओं के साथ भी घोर धोखाधड़ी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा