
मुंबई,27 अक्टूबर ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में राज्य में प्रतिबंधित तथा स्वास्थ के लिए हानिप्रद सुगंधित सुपारी तथा अवैध गुटखा ( तंबाकू) बैचने पर कार्यवाही करते हुए ठाणे के घोड़बंदर रोड पर कासर बढ़ावली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक बंगले से छिपा हुआ अवैध गुटखा तंबाकू और भारी मात्रा में सुगंधित सुपारी बरामद कर यह सब बनाने वाले दो उत्पादकों को गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाही विगत 19अक्टूबर 2025को की गई।ठाणे पुलिस आयुक्तालय पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि कासर बढ़ावली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृति कोल्हटकर को 18अक्टूबर 2025को सूचना मिली थी कि कासर बढ़ावली परिसर में साईं आरती बंगला के गर्भ गृह भारी मात्रा में अवैध गुटखा तंबाकू और सुगंधित सुपारी कई थैलों में रखे गए हैं।इसके बाद कासर बढ़ावली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृति कोल्हटकर के मार्ग दर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रुमणे,मनीष पोटे,तथा काटकर ने छापा मारकर कर 45लाख 81हजार 420रुपए का अवैध गुटखा तंबाकू और सुगंधित सुपारी बरामद कर लिया।ठाणे पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों में 35वर्षीय नीलेश बाबूराव चलवदे और सत्यभान श्रीनिवास बेहरा जो कि प्रतिबंधित गुटखा कंपनी आर जे का निदेशक भी है तथा इसी तरह अन्य कई प्रतिबंधित गुटखा कंपनी से संलग्न है।इन्हें पुलिस ने 19अक्तूबर को गिरफ्तार कर आज 27अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
