Haryana

फरीदाबाद : नगर निगम पाइप चोरी मामले में 2 गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम फरीदाबाद से पाइप चोरी करने के आरोप में अपराध शाखा एनआईटी पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि अज्ञात आरोपियों ने सैनिक कॉलोनी से नगर निगम फरीदाबाद के 583 पाइप चोरी कर लिए थे, जिस संबंध में थाना एस.जी.एम नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए साकिर(32) निवासी गांव धौज फरीदाबाद व साहुन(35) निवासी जलालपुर पलवल को अंगपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया की दोनों आरोपी दोस्त हैं तथा 5/6 जुलाई को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सैनिक कालोनी से पाइप आईसर कैंटर में डालकर चुरा ले गए थे। इनसे वारदात में प्रयोग आईसर कैंटर व 44 पाईप बरामद किये गये हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top