Uttar Pradesh

किसान सम्मान निधि के 2.60 लाख लाभार्थियों की होगी जांच

जांच में झूठे निकले पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रधान पति पर रुपये मांगने के आरोप

मुरादाबाद, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के किसान सम्मान निधि के 2.60 लाख लाभार्थियों की जांच होगी। अपर जिला अधिकारी प्रशासन गुलाब चंद ने बताया कि इसके लिए गुरुवार से ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे। एक माह में जांच रिपोर्ट शासन को भेजनी है।

शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आशंका है कि किसान सम्मान निधि का डाटा सही नहीं है। कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण फार्मर रजिस्ट्री की संख्या में गिरावट है। इस मामले में शासन ने कृषि विभाग के अधिकारियों को एक माह में लाभार्थियों की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिले में 2.60 लाख किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top