Bihar

नालंदा जिले में उपलब्ध कराई गई 1974 एंटी वेनम इंजेक्शन दवा

समीक्षा में शामिल डीएम

नालंदा, बिहारशरीफ 31 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ विभाग से संबंधित सिविल सर्जन एवं डीपीएम के साथ गुरुवार को स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई ।

समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सर्पदंश से प्रभावित मरीजों का नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ससमय उपचार हर हाल में करने का हिदायत दी गयी। साथ ही सभी स्वस्थ केंद्रों पर एंटी वेनम की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है।

बताया गया है कि बरसात के मौसम में सर्पदंश की शिकायतें बढ़ जाती है। सांप कांटने से बचने एवं सांप कांटने पर सावधानी ही मुख्य उपाय है। इसके लिए आवाम को जागरूक करने के लिए जमीन पर नहीं सोने के हिदायत दी गई है। वहीं मलबों, बिल और दीवार के छेद के आसपास सावधानी पूर्वक काम करने,रात्री में जूता से पांव को ढक कर चलने के बारे में बताया गया। सांप के काटने पर, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शांत रहें और तुरंत चिकित्सा सहायता लेंने की बात कही गयी है वहीं।सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार के लिए मुख्य बातों का ध्यान रखेंने की भी अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top